उधव कृष्ण/पटना. पटना में आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज सर्द हो चला है. धूप नदारद हो गई है और काले बादलों ने आसमान पर डेरा डाल दिया है. हालांकि, ठंड के साथ ही बारिश के कारण राजधानी की सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई है. जिससे काम पर जाने वाले लोगों समेत राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आज सुबह खिली हल्की धूप के बाद अचानक मौसम ने अपनी आंख-मिचौली शुरू कर दी. इसके बाद वज्रपात और आंधी के साथ राजधानी सहित कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है. जिससे राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. स्कूल जा रही मधुबनी से पटना आई नवनियुक्त शिक्षिका ने Local 18 को बताया कि सुबह 09 बजे स्कूल जाना है. बैरिया बस स्टैंड से धनरूआ- मसौढ़ी- पुनपुन रूट होते हुए बहरामपुर में स्थित स्कूल की दूरी 40 किलोमीटर है. बारिश होने से सवारी गाड़ियां तक नहीं मिल रही है. गाड़ियां नहीं मिलने पर गाड़ी रिजर्व करना पड़ा है. इसके बावजूद धनरूआ- पुनपुन मार्ग में लगे जाम के कारण स्कूल पहुंचने में देरी हो रही है. बता दें कि पटना के बैरिया बस स्टैंड से ही गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. धीरे-धीरे गाड़ियों के खिसकने से जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. बारिश में यातायात पुलिस के जवान भी नहीं दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अब हाथ में कटोरा नहीं हुनर लेकर घूमेंगे भिखारी, सरकार ने शुरू की ये शानदार योजना, बदलेगी देश की छवि
बदलते मौसम में सावधानी बरतने के निर्देश
बुजुर्ग लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. बता दें तेज रफ्तार से चल रही हवा ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है. राजधानी पटना सहित बिहार के लगभग अधिकांश जिलों में मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही वज्रपात, आंधी और पानी ने लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है.
.
Tags: Local18, PATNA NEWS, Weather news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 13:36 IST