दौसा. राजधानी जयपुर से सटे दौसा जिले के सिकंदरा थाने में दर्ज रेप के एक मामले में एक माह के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान रेप पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई. उसने वहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पर पुलिस की सांसें फूल गई और अधिकारी मौके पर दौड़े. रेप पीड़िता करीब 3 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ी रही. उसके बाद उसे जबरन वहां से नीचे उतारा गया. इस दौरान वहां तमाशबीनों की भारी भीड़ लग गई.
जानकारी के अनुसार रेप पीड़िता के पानी की टंकी पर चढ़ने का यह वाकया सोमवार को सदर थाना इलाके में हुआ. रेप पीड़िता के करीब 70 फीट ऊंची पानी की टंकी चढ़ जाने की सूचना पर सदर थानाधिकारी गौरव प्रधान मौके पर पहुंचे. वहां के हालात देखकर उन्होंने तत्काल आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा और दौसा तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी.
वहां करीब 3 घंटे तक समझाइस का दौर चलता रहा. लेकिन पीड़िता पानी की टंकी से उतरने के लिए सहमत नहीं हुई. इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी सहित करीब तीन-चार पुलिसकर्मी पानी की टंकी पर चढ़े. वहीं अन्य अधिकारियों ने नीचे से महिला को बातों में उलझाये रखा. इस बीच पुलिसकर्मियों टंकी पर पहुंचकर पीड़िता को पकड़ लिया. बाद में उसे नीचे उतारा गया.
पुलिस ने रेप पीड़िता को आश्वासन दिया है कि उसकी ओर से दर्ज कराए गए मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकरलाल मीणा कर रहे हैं. शीघ्र ही इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस ने महिला को टंकी से नीचे उतारकर उसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल के कार्यालय में भिजवाया. वहां पीड़िता के बयान दर्ज किए गए.
.
Tags: Dausa news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 11:58 IST