Rajya Sabha is sending Naveen Jain to BJP – News18 हिंदी

हरिकांत शर्मा/आगराः आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को भाजपा ने अल्पसंख्यक कोटे से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है .संगठन का लंबा अनुभव रखने वाले आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन के बारे में कई चीज फ़ेमस है. इनकी संपत्ति और राजनीतिक सफर की खूब चर्चा होती  है. चार दशक पहले नवीन जैन बार्ड के अध्यक्ष हुआ करते थे. बार्ड अध्यक्ष से लेकर आगरा के महापौर बने और अब राज्यसभा भेजे जाने का सफर उन्होंने शून्य से तय किया है. जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने रविवार देर शाम राज्यसभा में भेजे जाने वाले सांसदों की सूची जारी की तो आगरा से एक नाम नवीन जैन का भी था. उन्हें  बधाई देने वालों का तांता  लगा हुआ है.

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए नवीन जैन ने अपने राजनीतिक सफर, संघर्ष, व्यापार संपत्ति पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपने पिता के साथ मिलकर चाय बेचते थे और एक कैंटीन चलाते थे.नवीन जैन बताते हैं कि 12 वर्ष की उम्र में उनके पिता नेमीचंद जैन का स्वर्गवास हो गया था. उनके ताऊजी ने उनका साथ दिया. जीवनी मंडी के पास एलआईसी में उन्होंने एक कैंटीन की शुरूआत की थी. जिसमें उन्होंने चाय, कचौड़ी और मिठाईयां बेची थी. एक साल तक उन्होंने कैंटीन चलाई. इसके बाद वर्ष 1989 में नये काम की शुरुआत की. नवीन जैन ने बताया कि उनके चार भाई हैं. सभी ने मिलकर एक कंपनी बनाई और सड़क बनाने का काम शुरू किया. पहला काम उन्होंने एक करोड़ रुपये का किया था. इस काम में उन्हें कामयाबी मिलती चली गई.

बार्ड अध्यक्ष से राज्यसभा सांसद तक का सफर
लगभग चार दशक पहले नवीन जैन बार्ड अध्यक्ष हुआ करते थे. उन्होंने भी नहीं सोचा था कि वह राजनीतिक सफर में इतने आगे बढ़ेंगे . बार्ड अध्यक्ष से मेयर और अब राज्यसभा तक पहुंचेंगे.नवीन जैन ने 1989 में बीजेपी से पार्षद का इलेक्शन लड़ा. वे चुनाव जीत गए और नगर निगम सदन में पंहुचे. इसके बाद उन्हें डिप्टी मेयर चुन लिया. इसके बाद वह ब्रज क्षेत्र के सह कोषाध्यक्ष और बाद में प्रदेश में सह कोषाध्यक्ष बनाए गए. दो दो बार लोकसभा चुनाव में सासंद राम शंकर कठेरिया के चुनाव संयोजक बने.वर्ष 2017 में आगरा के मेयर चुने गए. इस दौरान उन्हें ऑल इंडिया मेयर काउंसिल का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.मेयर बनने के बाद उन्होंने आगरा को ‘नवीन आगरा ग्रीन आगरा’ का स्लोगन दिया. उनके विज़न ग्रीन आगरा, नवीन आगरा और क्लीन आगरा की सराहना आज भी लोग करते हैं.

चाय से 400 करोड़ का सफर
कभी चाय की दूकान चलाने वाले नैमी चंद जैन के बेटे नवीन जैन आज करोड़ों के मालिक हैं. उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव 2017 के दौरान घोषित की गई संपत्ति के अनुसार नवीन जैन के पास कुल 409 करोड़ की संपत्ति है.

नवीन जैन की नेट वर्थ
2017-2018 के दौरान नवीन जैन ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हुए अपनी आय 67,40,139 रुपए दिखाई है. उनके पास कुल 4,09,80,30,044 यानी की 409 करोड़ की संपत्ति है.वे PNC कंपनी के मालिक है. 366 करोड़ का खुद के नाम से, 1 करोड़ का पत्नी के और डिपेन्डेन्ट 1 और 2 को मिला कर 94 करोड़ रुपए के कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयर जैन ने ले रखे हैं.उनके पास 94 लाख के मूल्य की तो उनकी पत्नी के पास 4 करोड़ के मूल्य की ज्वेलरी है. जबकि उनके ऊपर आश्रित दोनों व्यक्तियों के पास सम्मिलित रूप से 51 लाख रुपए के मूल्य के गहने हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Rajyasabha, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *