मोहित शर्मा/करौली. ज्ञान की देवी और बुद्धि की दाता मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस सनातन संस्कृति में बसंत पंचमी के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है जो इस साल 14 फरवरी को मनाया जाएगा. वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना को समर्पित इस पर्व पर सरस्वती मां की घर-घर में ज्ञान की प्राप्ति के लिए विशेष पूजा की जाती है.
भगवती मां सरस्वती को विद्या की दायिनी भी कहा जाता है इसलिए बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ही छोटे बच्चों को अक्षरारंभ के रूप में इसी दिन सरस्वती पूजन और विद्यारंभ की पहली सीख भी बसंत पंचमी के दिन ही दी जाती है. शास्त्रों में भी मां सरस्वती की उपासना और उनके आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए भी बसंत पंचमी के त्यौहार को ही सर्वश्रेष्ठ बताया गया है.
विशेषकर छोटे और नादान बच्चों के माता-पिता इस दिन कुछ विशेष उपाय करके सरस्वती मां को प्रसन्न करने के साथ ही उनका आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं. ताकि उनके बच्चों पर भी विद्या की दायिनी मां सरस्वती का आशीर्वाद भी सदैव बना रहे. पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तो इस दिन विधिवत रूप से जरूर ही अपनी पुस्तकों का पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से उनके ऊपर सरस्वती मां का आशीर्वाद और उनके जीवन में उन्नति सदैव बनी रहती है.
यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर 32 साल बाद बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें सरस्वती पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त
अबोध बच्चों के माता-पिता जरूर करें यह कार्य
कर्मकांड ज्योतिषी पं. मनीष उपाध्याय बताते हैं कि छोटे और अबोध बालक के माता-पिता को बसंत पंचमी के दिन यह कार्य अवश्य करना चाहिए. अगर कोई कहता है कि हमारे बच्चे में कम बुद्धि या वो मंदबुद्धि है तो उन्हें तो यह उपाय विशेषकर करना चाहिए.
उपाध्याय ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी को 10:30 से लेकर 1 बजकर 30 मिनट, इस समय के मध्य में सबसे पहले आपको शहद लेना है और लिए गए शहद को पीपल के पत्ते पर रखना है. इसके बाद सोने की पतली सलाखा (सींक) या फिर अनार की पतली दंडी (सींक) लेकर और उस पर शहद लगाकर बच्चों की जीभ पर सरस्वती मां का बीज मंत्र का सिर्फ एक शब्द ‘ऐं ‘ लिख दें. उपाध्याय के अनुसार बसंत पंचमी की शुभ घड़ी में इस उपाय को करने से बालक दीर्घ बुद्धि वाला और उच्च कोटि का बनता है साथ ही उस पर भगवती मां सरस्वती की कृपा दृष्टि भी सदैव बनी रहती है .
.
Tags: Basant Panchami, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.