Laborer’s daughter selected in NMMSS exam, dreams of becoming IPS – News18 हिंदी

मोहन ढाकले/बुरहानपुर.आपने देखा – सुना होगा पहले बेटियों को पढ़ाई लिखाई के लिए पीछे रखा जाता था. आज वही बेटियां देश में अपने माता-पिता के साथ अपने घर परिवार का नाम रोशन करने में आगे रहती है. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से भी सामने आया हैं. न्यामतपुरा क्षेत्र में रहें वाले मजदूर बाडू महाजन की बेटी का NMMSS परीक्षा में सिलेक्शन हुआ है. अब बेटी रश्मि को प्रतिवर्ष 12000 रुपये की स्कॉलरशिप शासन की ओरसे मिलेगा. बेटी ने आईपीएस बनने का सपना देखा है. बेटी के पिता मजदूरी का काम करते हैं.

जब लोकल 18 की टीम ने बेटी रश्मि बाडू महाजन ने कहा कि मैं शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में कक्षा आठवीं की छात्रा हूं. 24 सितंबर 2023 को नेशनल मिन्सकम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा हुई थी. जिसमें मेने भाग लिया था. मेरे 83 प्रतिशत आने पर मुझे स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया गया है. मुझे प्रतिवर्ष 12000 रुपये की स्कॉलरशिप कक्षा 12वीं तक मिलेगी. मैं आईपीएस बनना चाहती हूं.

स्कूल परिवार ने बेटी का किया स्वागत
स्कूल परिवार की ओर से बेटी का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया. प्राचार्य नीना गुप्ता ने बताया कि शासकीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला से तीन बेटियों का चयन हुआ है जिसमें रश्मि महाजन को 83 प्रतिशत, खुशी देवीसिंह कुशवाह को 81 प्रतिशत, भूमिका सचिन शाह को 93 प्रतिशत मिले है. 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित हुआ. यह परीक्षा साल में एक बार सितंबर से अक्टूबर माह में होती है. केवल कक्षा 8 वी में पढ़ने वाली छात्र इसमें भाग ले सकती है.

बेटियों का सपना है IAS और IPS
बेटी भूमिका सचिन शाह का कहना है कि मैं आईएएस बनना चाहती हूं. तो वही खुशी देवी सिंह कुशवाह का कहना है कि मैं आईपीएस बनना चाहती हूं.

Tags: Education, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *