अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : वैलेंटाइन डे पर यानी कल अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ लखनऊ की कुछ खास जगहों पर प्यार का इजहार करने या फुर्सत के कुछ पल बिताने की योजना बना रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं क्योंकि हर साल की ही तरह इस साल भी लखनऊ की कुछ खास लोकेशन पर वैलेंटाइन डे के दिन हिंदूवादी संगठनों और सिक्योरिटी गार्ड का खास तौर पर पहरा रहेगा.
हर साल की ही तरह लखनऊ की कुछ ऐसे लवर्स प्वाइंट है जहां पर सिक्योरिटी गार्ड और हिंदूवादी संगठन खास तौर पर निगरानी करते हैं. इन पार्कों में मुख्य रूप से शामिल है लोहिया पार्क जो गोमती नगर में है. इस पार्क को लवर्स पार्क भी कहा जाता है. यहां पर हर साल सबसे ज्यादा प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे के दिन पकड़े जाते हैं. उन पर कार्रवाई की जाती है. खास तौर पर कार्रवाई उन जोड़ों पर होती है जो अश्लील हरकत करते हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जाती है. ऐसे में हमारी सलाह है कि वैलेंटाइन डे के दिन लोहिया पार्क जाने से परहेज करें.
इन पार्कों की भी होगी निगरानी
लखनऊ में लोहिया पार्क के अलावा कुड़िया घाट, जनेश्वर मिश्र पार्क, जॉगर्स पार्क और गोमती रिवर फ्रंट समेत आंबेडकर पार्क में भी वैलेंटाइन डे के दिन किसी भी तरह की कोई अश्लील हरकत करने से बचें.
यहां भी रहें सावधान
छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी समेत हुसैनाबाद ट्रस्ट तालाब इन जगहों को हुसैनाबाद ट्रस्ट के अंदर रखा गया है. यहां पर किसी भी तरह की अश्लील हरकत करना सख्त तौर पर मना है. अगर आप यहां पर एक दूसरे का हाथ पकड़े या गले में गले डालें मिल गए तो सीधे तौर पर आप को पड़कर जुर्माना लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नियमों का न करें उल्लंघन
हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर लोग भारतीय संस्कृति के नियमों का उल्लंघन न करें और अश्लील हरकत करने से बचें.
.
Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 15:59 IST