3 pairs of trains running via Koderma have been given stoppage at Chichaki station – News18 हिंदी

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा.रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर दिनांक 20 से 29 फरवरी तक अस्थायी रूप से तीन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का दो-दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है.

धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इससे कोडरमा स्टेशन से यात्रा करने वाले  हजारीबाग, बरही, गिरिडीह एवं बिहार के नवादा के यात्रियों को चिचाकी जानें और वापस आने में सुगमता होगी. ज्ञात हो कि चिचाकी में बड़े पैमाने पर उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें झारखंड के साथ बिहार और बंगाल से भी काफी संख्या में लोग इसमें शामिल होने पहुंचते हैं . इन 10 दिनों के उर्स मेला में कव्वाली, जलसा और चादरपोशी को लेकर काफी संख्या में लोग जुटते हैं.

रेलवे के द्वारा जारी ट्रेनों कीसमय सारणी
-गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 15.09 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 15.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.21 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 10.23 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 18.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 08.43 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 08.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस 22.52 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 22.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 03.04 बजे चिचाकी स्टेशन पहुंचकर 03.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18, Train 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *