चंडीगढ़. किसान आंदोलन के लिए वार्ता में मांगों में पूरी तरह से सहमति ना बनने से अब मंगलवार को किसान दिल्ली कूच करेंगे. किसानों ने ऐलान किया है कि मंगलवार सुबह 10 बजे वे दिल्ली कूच करेंगे. बड़ी बात है कि किसान साढ़े नौ बजे के करीब चंडीगढ़ में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए चंडीगढ़ के कई स्कूलों में 1 क्लास से पांचवी क्लास तक के बच्चों की छुट्टी दी गई है. बच्चों की ऑनलाइन क्लास क्योंकि लगेगी. सोमवार को जाम में स्कूली बसें जाम में फंसी थी, इसलिए छुट्टी की गई है.
उधर, अंबाला से सटे पंजाब के राजपूरा में दाना मंडी में बड़ी संख्या में देर रात किसानों ने डेरा डाला है और गांव वालों ने किसानों के लिए लंगर का इंतजाम किया था. इससे पहले, सोमवार को हरियाणा पुलिस ने अंबाला के शंभु बॉर्डर ड्रोन के जरिये टीयर गैस के गोले छोड़ने की मॉक ड्रिल की.
प्रदेश भर में 114 कंपनियों की अलग जिलों में तैनाती
हरियाणा पुलिस ने बताया कि प्रदेश भर में 114 कंपनियों की अलग जिलों में तैनाती की गई हैं, इनमें से 64 कंपनियां अर्ध सैनिक बलों तथा 50 कंपनियां हरियाणा पुलिस की हैं. ये सभी कंपनियां दंगा प्रतिरोधी उपकरणों के साथ प्रदेश के सीमावर्ती जिलों तथा संवेदनशील जिलों में तैनात है. इसके अलावा, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपद्रवियों तथा शरारती तत्वों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे आदि के माध्यम से नजर रखी जा रही है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हरियाणा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-112 पर भी जानकारी ली जा सकती है.
सोनीपत पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर
सोनीपत पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर है. दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को अलग अलग रास्तों से डायवर्ट किया गया है. सोनीपत ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जाने वाले रास्तों पर वाहनों को डायवर्ट करवाने के लिए पुलिस के जवान लगाए गए हैं. कुंडली सिंधु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर बैरिकैडिंग की है.
फरीदाबाद में क्या हाल
पुलिस आयुक्त ने फरीदाबाद में जिले के सीकरी बॉर्डर नाका, पलवल के गदपुरी नाका और फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर सराय नाका, सीकरी, झाडसेंतली, खोरी व मांगर के नाकों पर व्यवस्थाओं और बन्दोबस्त का जायजा लेने के लिए के लिए दौरा किया गया तथा किसानों की हर गतिविधी पर पूरी तरह से नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए. पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा किसानों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जिले के हर हालात के बारे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी नियमित तौर पर अवगत करवाया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब व अन्य प्लेटफॉर्म पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखे हुई है.
क्या बोले किसान नेता पंढेर
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान सयुंक्त मोर्चा गैर राजनीतिक संगठन है और यह नौ राज्य में एक्टिव है. मीटिंग में एमएसपी खरीद गारंटी कानून बनाएगी. हमने मांग कि थी कि 23 फसलों पर एमएसपी की मांग की थी, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी. सरकार दो घंटे तक मीटिंग में मंथन हुआ, लेकिन सरकार की इच्छाशक्ति नहीं दिखी. स्वामीनाथन रिपोर्ट पर भी सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. कर्जा माफी पर भी सरकार ने कुछ नहीं कहा. मीटिंग में कुछ वादा करते तो हम दो दिन का इंतजार कर सकते थे. लखीमपुरी कांड में आरोपी को मंत्रीमंडल से भी नहीं निकाला.
मीटिंग में फंस गया मामला
किसानों और केंद्र सरकार के बीच चल रही बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी का मुद्दा फंसा हुआ है. सरकार ने हाई पावर कमेटी बनाने और उसमें किसान नेताओं को शामिल करने का वादा किया है, लेकिन किसान इससे इनकार कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार इस संबंध में कोई ठोस घोषणा करे. केंद्र सरकार ने कहा कि दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के मुद्दे पर तुरंत विचार किया जा सकता है, लेकिन अन्य फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार को कुछ समय चाहिए.
उधर, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा पर 5 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है लेकिन किसानों ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. उधर, किसानों के राजधानी दिल्ली की ओर मार्च को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा, टिकरी बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) के आसपास का मार्ग बदल दिया गया है।
.
Tags: Delhi Farmers Violence, Farmers Agitation, Government of Haryana, Haryana News Today, Kisan Aandolan, Kisan Andolan
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 08:36 IST