कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक यूट्यूबर काफी फेमस हुआ था, जिसका नाम था अरमान मलिक. अरमान की दो बीवियां हैं और वो दोनों के साथ ही घर में रहता है. वो अपनी लाइफ के वीडियोज बनाकर लोगों को एंटरटेन करता है. अब उन्हीं की तरह एक और शख्स सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसकी दो पत्नियां (Man two wives viral video) हैं और लोग उसे देखकर हैरान होने के साथ-साथ काफी ट्रोल भी करते हैं.
इंस्टाग्राम यूजर Vikash Fathrod को 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जो उनके वीडियोज को पसंद करते हैं. उनकी खास बात ये है कि वो दो पत्नियों के पती हैं. उनकी दोनों पत्नियां (Social Media Influencer 2 wives) बहन की तरह साथ रहती हैं, जैसा की वीडियो में भी दिखाई देता है. कई बार वीडियो में उनके बच्चे भी नजर आ जाते हैं. दोनों औरतों को देखकर तो नहीं लगता है कि वो सौतन हैं. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इनके द्वारा किए हुए दावों की पुष्टि नहीं करता है.
एक आदमी की दो बीवियां
हाल ही में इस तिकड़ी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. पीछे उनके बच्चे भी दिखाई पड़ रहे हैं. पीछे दोनों बीवियां बैठी हुई हैं, और आगे पति नजर आ रहे हैं. वैसे ये पहला ऐसा वीडियो नहीं जिसमें वो इस प्रकार एक दूसरे के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में पोस्ट किए गए एक और वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों बीवियां एक साथ बिस्तर पर लेटी फोन चला रही हैं और उनके पति आगे बैठे हैं.
वीडियो पर लोग करते हैं टिप्पणी
उनके वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं और ये लाखों व्यूज बटोरते हैं. पर बहुत बार लोग उन्हें ट्रोल करने से खुद को नहीं रोक पाते, हालांकि, बहुत से लोगों का प्यार भी उन्हें मिलता है. एक ने उनके वीडियो पर कमेंट कर कहा- विकास जी, आप किस्मत लेकर आए हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 15:18 IST