महिला का था एक जुड़वां भाई, 7 साल पहले ही हो गया था पैदा! 26 साल तक नहीं पता थी चौंकाने वाली सच्चाई

हमारे समाज की सबसे छोटी मगर सबसे मजबूत इकाई परिवार ही है. परिवार के बिना इंसान अधूरा है. कई बार किन्हीं कारणों से लोग अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं, पर जब उन्हें उनके बारे में सच पता चलता है, तो उनके होश उड़ जाते हैं. ऐसा ही ब्रिटेन की एक महिला के साथ भी हुआ जिसे 26 साल की उम्र में मालूम हुआ कि उसका एक 7 साल बड़ा भाई (Woman twin brother 7 years older) भी है, जो असल में उसका ट्विंस है. आप सोचेंगे कि उम्र में अगर इतना ज्यादा फासला है, तो वो जुड़वां कैसे हो सकते हैं! चलिए आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की इसाबेल पैटर्सन (Isabel Paterson) को पता चला कि उनकी असली बायोलॉजिकल मां कोई और हैं. Marie Flatekval और Colin Tortoise उनके माता पिता था जिन्होंने 3 एग इंप्लांट किए थे और 6 एग्स को फ्रीज करवाया था. फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद मैरी ने अपना एक अतिरिक्त भ्रूण संतानहीन कपल को दान दे दिया था, जिनसे इसाबेल का जन्म हुआ था.

परिवार को खोज निकाला
चेशायर की इसाबेल ने अपने असली एग डोनर, यानी बायोलॉजिकल मां को खोज निकाला, और साथ ही उसे ये भी पता चला कि उसका एक जेनटिक ट्विन भाई है, जिसका नाम कॉलिन है. वो उससे 7 साल पहले जन्म था मगर इसाबेल का ट्विंन, यानी जुड़वां था. वो ऐसे कि दोनों एक ही बैच के भ्रूण थे, यानी एक ही वक्त पर उन्हें फ्रीज किया गया था. इसी के साथ इसाबेल को ये भी पता चला कि उनका एक और भाई है, जिसका नाम ओमर है.

टीवी शो में शामिल हुआ परिवार
इसाबेल के बायोलॉजिकल पिता कॉलिन की 2001 में मौत हो गई थी, पर उन्होंने नॉर्वे में मैरी को खोज लिया था. उन्होंने मैरी को एक चिट्ठी भेजकर खुद को परिचित करवाया था. उनके संपर्क साधने में इसाबेल काफी घबरा रही थीं. हाल ही में इसाबेल, अपने परिवार के साथ एक शो में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. भाई-बहन का चेहरा बिल्कुल एक जैसा है, पर दोनों ट्विंस हैं. 2005 तक डोनर एक दूसरे से अंजान रहते थे, पर अब कानून बदल गए हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *