पटना. बड़ी खबर बिहार से है जहां विधानसभा में बजट पेश होने से पहले विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया है. मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में माले के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सिवान में दलित पर हमले को लेकर माले के विधायक हंगामा करने लगे और वेल में जा पहुंचे.
हंगामा करने वाले विधायकों से सदन के उपाध्यक्ष जीरो अवर में अपनी बात करने को कह रहे थे लेकिन इस दौरान विपक्ष के सभी विधायक एकजुट होकर खड़े हो गए. हाथ में पोस्टर लेकर माले के विधायकों ने हंगामा किया. इस दौरान राजद के विधायक भी वेल में जा पहुंचे. विपक्ष के सभी विधायक बिहार में दलितों पर अत्याचार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच हंगामे के साथ ही प्रश्नोत्तर काल भी शुरू हो गया है.
बिहार विधानसभा की कार्यवाही का संचालन उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी कर रहे हैं, जबकि सदन में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई अन्य नेता भी मौजूद हैं. इससे पहले विधानसभा के पोर्टिको के बाहर भी माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया. मालूम हो कि मंगलवार को बिहार विधान मंडल में बजट पेश किया जाना है.
सदन में हंगामा के बाद लेफ्ट के विधायक सीएम नीतीश कुमार से भी मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने विधायकों को अपने चेंबर में बुलाया, जिसके बाद विपक्ष के विधायक बेल से वापस अपनी सीट पर लौटे.
.
Tags: Bihar News, Budget session, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 11:18 IST