चंडीगढ़. पंजाब एवं हरियाणा की सीमा (Shambu Border) पर हालात खराब हो गए हैं. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर जंग जैसे हालात बन गए हैं. हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों (Farmers Agitations) पर टियर गैस के गोले दागे गए हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे से शंभू बॉर्डर पर पुलिस जहां आंसू गैस के गोले दाग रही है. करीब 100 से अधिक टियर गैस के गोले अब तक दागे जा चुके हैं. जैसे ही किसान बैरिकैड्स या सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ से गोले दागे जाते हैं. फिलहाल, इस दौरान एक मीडिया कर्मी भी घायल हुआ है.
जानकारी के अनुसार, किसान बड़े बड़े ट्रैक्टर लेकर शंभू बॉर्डर पर रखे गए बड़े बड़े बोल्डर को हटा रहे हैं और ट्रैक्टर के जरिये इन्हें पंजाब की सीमा की तरफ खींच रहे हैं. इस दौरान कुछ बैरिकैड्स को भी तोड़ा गया है. ड्रोन के जरिये भी लगातार टियर गैस के गोले प्रदर्शनकारियों पर छोड़े जा रहे हैं.
अहम बात है कि यहां पर अब बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए हैं. यहां पर टकराव की स्थिति बन गई है. किसान शंभू बॉर्डर को पार करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुल के नीचे से हरियाणा की तरफ जाने की कोशिशें की हैं. खेतों के जरिये भी किसान पैदल आगे बढ़े हैं, लेकिन इन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं.
क्या कहती है हरियाणा पुलिस
शंभू बॉर्डर पर पूरे बवाल पर हरियाणा पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा पुलिस ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर पथराव किया गया और हालात को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. पुलिस का कहना है कि उपद्रव फैलाने की अनुमति किसी को नहीं है. ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. बता दें कि शंभू बॉर्डर को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर क्या बोले
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि हमारे सारे लोग कंट्रोल में हैं. हरियाणा पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने साथियों का इंतजार कर रहे हैं. बॉर्डर पर सब तय करेंगे. बता दें कि पंढेर शंभू बॉर्डर से महज कुछ दूरी पर पहुंचे चुके हैं.
.
Tags: Ambala news today, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Kisan Aandolan, Kisan Andolan, Punjab haryana news live
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 14:39 IST