विशाल झा/गाजियाबाद: आजकल स्मार्टफोन पर आप दुनियाभर की चीजों के बारे में जान सकते हैं और सभी पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा एक नया ऐप 311 बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से नगरवासी अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
गाजियाबाद नगर निगम के आईटी अधिकारी मुबारक ने बताया कि 311 ऐप निवासियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है. क्योंकि सभी लोग आजकल टेक सेवी हो गए है. सभी के पास स्मार्टफोन है और सब चाहते हैं कि उनकी सभी चीजें फिंगर टिप्स पर मिल सकें. इस ऐप के माध्यम से हर वो काम हो सकेगा, जिसके लिए नगर वासियों को दफ्तर जाना पड़ता है. इस ऐप में रिक्वेस्ट जनरेट, शिकायत, जानकारी, सुझाव, ट्रेड लाइसेंस और एनओसी आदि की सुविधाएं सभी को स्मार्ट फोन के माध्यम से मिलेगी.
कोई भी आसानी से चला सकता है ऐप
ऐप को ऐसे बनाया गया है ताकि इसका इस्तेमाल हर उम्र के लोग कर सकें. इस ऐप में एक बार लॉगिन करने के बाद एग्जिट करने का विकल्प नहीं दिया गया है. इसके अलावा ऐप का नेवीगेशन भी काफी सरल बनाया गया है. कोई भी इस ऐप पर किसी भी चीज की शिकायत कर सकता है. खास बात ये है कि अगर कोई सफाई से संबंधित शिकायत करता है तो उसे निर्धारित समय में सुन लिया जाएगा. इन शिकायतों पर उच्च अधिकारियों की भी नजर रहेगी, ताकि काम जल्दी से हो सके.
.
Tags: Ghaziabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:58 IST